शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. LOC
Written By सुरेश एस डुग्गर

जम्मू मोर्चे पर भारत-पाक सेनाओं के बीच घमासान, 9 की मौत

जम्मू मोर्चे पर भारत-पाक सेनाओं के बीच घमासान, 9 की मौत - LOC
श्रीनगर। पाकिस्तानी सेना की करतूतों का खामियाजा सिर्फ भारतीय सीमावासियों को ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों को भी भुगतना पड़ा है। जब पाक सेना ने मासूम भारतीयों को अपनी गोलाबारी का सीधा निशाना बनाया तो जवाबी कार्रवाई में पाक नागरिक भी आ गए। नतीजन इस ओर 3 नागरिकों की मौत हो गई तो पाक के दावे के अनुसार, उसके भी 6 नागरिक मारे गए हैं। 

 
पाक गोलाबारी में बीसियों नागरिक जख्मी हुए हैं। बीसियों घर ढह गए हैं जबकि जिन पशुओं को क्षति पहुंची है, उनकी गिनती करना मुश्किल हो रहा है। चौंकाने वाली बात यह थी कि यह सब सीमाओं पर जारी सीजफायर के बीच हुआ और इंटरनेशनल बॉर्डर पर हुआ, जहां पाक सेना ने देर रात को जम्मू फ्रंटियर के कई सेक्टरों में मोर्चे खोल दिए थे।
 
पाकिस्तानी रेंजर्स ने आज जम्मू जिला के आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास असैन्य इलाकों और सीमा चौकियों पर भारी गोलाबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। इसके बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की।
 
पाकिस्तान की गोलाबारी की निंदा करते हुए उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि भारत पर आतंकवादी हमलों को अंजाम देने और गोलीबारी तथा गोलाबारी में नागरिकों की हत्या करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पाकिस्तान को एक ‘आतंकवादी देश’ घोषित कर देना चाहिए।
 
गोलाबारी की विस्तृत जानकारी देते हुए बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अकारण गोलीबारी और गोलाबारी की। शुरू में उन्होंने छोटे हथियार इस्तेमाल किए लेकिन बाद में आरएस पुरा और अरनिया सेक्टरों में बीएसएफ चौकियों और असैन्य इलाकों में मोर्टार दागे गए।
 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा सेक्टर में किशनपुर, जोड़ा फार्म, जुगनू चक, नवापिंड, घराना, सिया, अब्दुल्लियां और चंदू चक इलाकों में गोलीबारी और मोर्टार दागे जाने की घटना देर रात करीब पौने दो बजे शुरू हुई, जबकि अरनिया सेक्टर के अन्य इलाकों में यह तड़के साढ़े चार बजे शुरू हुई।
 
उन्होंने बताया कि इस दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागे और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया। यह गोलाबारी इतनी जोरदार थी कि गोले अंतरराष्ट्रीय सीमा से दूर दराज के गांवों के अंदर जाकर गिरे। अधिकारी ने बताया कि गोलाबारी और गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई, 17 अन्य जख्मी हो गए जिनमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
 
आरएस पुरा सेक्टर में दो लोगों और अरनिया सेक्टर में एक व्यक्ति की मौत हुई। जम्मू के उपायुक्त पवन कोतवाल ने बताया कि गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हुई है। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने कहा कि गोलीबारी में कई मवेशी घायल हो गए हैं और कुछ इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। 
 
उन्होंने बताया कि सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणाम में दोनों ओर से जबर्दस्त गोलाबारी हुई। इलाके से मिली ताजा रिपोर्ट के अनुसार गोलाबारी अभी भी जारी है।
 
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए आर एस पुरा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अग्रिम भारतीय चौकियों और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाकर आधी रात से फायरिंग शुरू कर दी। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। अंतिम समाचार मिलने तक फायरिंग रूक-रूक कर जारी थी।
 
उल्लेखनीय है कि भारत-पाकिस्तान के बीच 23 और 24 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार स्तर की बातचीत विफल हो जाने के बाद अब दोनों देशों के बीच आगामी नौ सितंबर से बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर के महानिदेशकों की बातचीत प्रस्तावित है।
 
अधिकारी ने बताया कि इन अग्रिम इलाकों में तैनात बीएसएफ के जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और इंटरनेशनल बार्डर के पास स्थित पाकिस्तान की ओर के अग्रिम इलाकों पर गोलाबारी की, जिसके कारण उन्हें भी क्षति पहुंची। उन्होंने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक भारतीय पक्ष में किसी भी तरह की क्षति या बीएसएफ के किसी जवान के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
 
इस बीच जम्मू कश्मीर के उपमुख्यमंत्री डॉ. निर्मल सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान कूटनीतिक रूप से अलग-थलग पड़ने के कारण कुंठा में फायरिंग कर रहा है। सिंह ने कहा कि कूटनीतिक विफलता के कारण पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है। वह दुनिया के सामने मुंह दिखाने लायक नहीं रह गया है। बारामुल्ला जिले के राफियाबाद में कल उसका जिंदा आतंकवादी पकड़े जाने के कारण उसकी कुंठा बढ़ गई है। इसलिए वह सीमा पर फायरिंग कर रहा है।
 
डॉ. सिंह ने कहा कि भारत की ओर से भी पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीती रात से पाकिस्तान की ओर से जारी फायरिंग में दो महिलाओं समेत तीन नागरिकों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए हैं। सीमा सुरक्षा बल के जवान भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उसे मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।