शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Film Padmavat, censor board, film producer
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जनवरी 2018 (10:08 IST)

'पद्मावत' के दृश्यों में नहीं हुई कोई काटछांट

'पद्मावत' के दृश्यों में नहीं हुई कोई काटछांट - Film Padmavat, censor board, film producer
मुंबई। सेंसर बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी ने आज कहा कि फिल्म ‘पद्मावत’ के प्रमाणन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इसमें किसी तरह के काटछांट की खबरें ‘गलत’ हैं। जोशी ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने बोर्ड की सलाहकार पैनल के सुझाव के मुताबिक बदलाव के साथ फिल्म का प्रिंट फिर से दिया।

उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माताओं ने पांच संशोधनों के साथ फिल्म का अंतिम प्रिंट सौंपा। इन संशोधनों में उन टिप्पणियों और सुझावों को समाहित करने की कोशिश की गई है जो सलाहकार पैनल की तरफ से सुझाए गए थे। ये बदलाव समाज की भावनाओं को ध्यान में रखकर किए गए हैं।

जोशी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा पहले ही इससे अवगत करा दिया गया है और फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र दिया गया है। सेंसर बोर्ड की प्रक्रिया पूरी है और दृश्यों में कांटछांट के बारे में कोई भी खबर पूरी तरह गलत है। सेंसर बोर्ड ने 30 दिसंबर को जारी बयान में कहा था कि फिल्म को यू/ए प्रमाणपत्र मिलेगा और इसमें कुछ बदलाव होंगे तथा फिल्म का शीर्षक भी बदल सकता है।

जोशी ने कहा कि सेंसर बोर्ड फिल्म को मंजूरी दे चुकी है और सेंसर बोर्ड को अब विवाद में नहीं खींचना चाहिए। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। पहले यह एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीरसिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं। कई राजपूत समूहों ने आरोप लगाया है कि फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेडछाड़ की गई है, हालांकि भंसाली ने इससे इंकार किया है। (भाषा)