• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. fatwa issued against triple talaq victim nida khan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (11:16 IST)

तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी

तीन तलाक और हलाला के खिलाफ आवाज उठाने वाली निदा खान के खिलाफ फतवा जारी - fatwa issued against triple talaq victim nida khan
हलाला, तीन तलाक और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली बरेली के आला हजऱज खानदान की बहु निदा खान के खिलाफ दरगाह आला हजरत के दारूल इफ्ता की तरफ से फतवा जारी किया गया है। इसके तहत उनका हुक्का पानी बंद कर दिया गया है। फतवे में कहा गया है कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाए कानून का विरोध कर रही हैं। जिस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है। 
 
 
फतवे में कहा गया है कि निदा की मदद करने वाले, उनसे मिलने जुलने वाले मुसलमानों को भी इस्लाम से खारिज किया जाएगा। निदा अगर बीमार हो जाती है तो उसको दवा भी नही दी जाएगी। निदा की मौत पर जनाजे की नमाज पढ़ने पर भी रोक लगा दी गई है। इतना ही नहीं निदा के मरने पर उन्हें कब्रिस्तान में दफनाने पर भी रोक लगा दी गई है।
 
इस मामले में निदा खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार करते हुए कहा कि दरअसल ये लोग राजनीति चमका रहे हैं। इन लोगों ने हलाला की पेटीशनर शमीना के खिलाफ तो आज तक कोई फतवा जारी नहीं किया। उन्होने कहा कि मुझे इस्लाम से खारिज करने वाले होते कौन हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान एक लोकतांत्रिक देश है। यहां दो कानून नहीं चलेंगे। शरीयत पहले वो अपने घर पर जाकर लागू करे फिर आवाम पर लागू करें। क्योंकि उनको शरीयत के नाम पर आवाम को भड़काना आता है। निदा ने कानूनी मदद लेने की भी बात की है। 
 
निदा ने कहा कि जो फतवा जारी किया है वह मान्य ही नहीं है। पहले ये सुप्रीम कोर्ट जाएं और उसकी मान्यता लें। क्योंकि इनके फतवे की मान्यता ही नहीं है। निदा ने कहा कि या तो ये भारत में रह लें, जिसका अपना कानून है। या अलग देश या पाकिस्तान चले जाएं क्योंकि वहीं इनकी बदमाशी और गुंडई वहीं चलेगी, यहां नहीं चलेगी।
ये भी पढ़ें
एमनेस्टी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, हेट क्राइम में यूपी नंबर वन, नंबर दो पर गुजरात