शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. divorces after the daughter's birth in Shamli
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जुलाई 2018 (19:44 IST)

बेटी को जन्म दिया तो तलाक.. तलाक... तलाक...

बेटी को जन्म दिया तो तलाक.. तलाक... तलाक... - divorces after the daughter's birth in Shamli
शामली। उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। उत्तरप्रदेश के शामली में एक व्यक्ति ने सिर्फ इस बात पर तीन तलाक कहकर अपनी पत्नी से जिदंगी भर के लिए किनारा कर लिया क्योंकि उसने बेटे की बजाय बेटी को जन्म दिया था।
 
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि सहारनपुर के गंगोह की रहने वाली गुलिस्ता की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कैराना निवासी शाहिद से हुई थी। विवाहिता के मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के बाद से ही शाहिद व उसके परिजन गुलिस्ता को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। जैसे-तैसे करके गुलिस्ता ससुराल में अपने दिन गुजार रही थी। अब से करीब एक सप्ताह पूर्व गुलिस्ता ने एक लड़की को जन्म दिया।
लड़की के जन्म देने के बाद से शाहिद व उसके परिजनों ने गुलिस्ता की जिंदगी नरक बना दी। आए दिन गुलिस्ता के साथ मारपीट करने लगे। शाहिद ने गुलिस्ता को तीन तलाक देकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता गुलिस्ता के परिजन उसे लेकर न्याय की आस लिए कैराना कोतवाली पहुंचे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।
 
अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्लोक कुमार का कहना है कि महिला द्वारा थाने में तहरीर दी गई है जिसमें उसको बेटी होने पर उसके पति ने उसे तलाक दिया है और ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है। पीड़िता की तहरीर अनुसार जांच कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। (वार्ता)