मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 नवंबर 2019 (15:32 IST)

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूम की मौत

Scorching doctor
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र में कथित रूप से एक झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से एक बच्ची की मौत हो गई।
 
फतपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि राम कुमार बिंद अपनी 9 वर्षीय बेटी रोशनी को बुखार होने के बाद शुक्रवार शाम गीता नगर स्थित एक निजी चिकित्सा केंद्र में ले गए। उन्होंने बताया कि चिकित्सा केंद्र में कथित रूप से एक झोलाछाप डॉक्टर ने बच्ची को 2 इंजेक्शन लगाए जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
 
सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। उसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारण के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।