शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Facebook has 25 million fake accounts
Written By
Last Updated : सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (18:58 IST)

सावधान! फेसबुक पर 1 अरब से ज्यादा खाताधारकों में 25 करोड़ नकली खाते

Facebook : सावधान! फेसबुक पर हैं 25 करोड़ नकली खाते! - Facebook has 25 million fake accounts
हैदराबाद। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक देखा जाए तो वह अपने आप में पूरी दुनिया है। अपने 1 अरब से ज्यादा खाताधारकों की संख्या के चलते आबादी के मामले में यह दुनिया का तीसरा बड़ा देश हो सकता है। कंपनी इन्हें अपना मासिक सक्रिय उपयोक्ता (एमएयू) मानती है। लेकिन जब इन्हीं एमएयू की बात की जाती है, तो कंपनी के आंकड़े कहते हैं कि इसमें नकली खातों की संख्या करीब-करीब 25 करोड़ तक हो सकती है। 

कंपनी ने 2018 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि चौथी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसके एमएयू में 11 प्रतिशत नकली या गलत खाते हैं जबकि 2015 में यह उसके एमएयू का 5 प्रतिशत ही था।
 
दिसंबर 2015 में कंपनी के एमएयू की संख्या 1.59 अरब थी, जो दिसंबर 2018 के अंत तक बढ़कर 2.32 अरब हो गई। कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे खातों की पहचान उसकी आंतरिक समीक्षा से की जाती है।

कंपनी का कहना है कि नकली खाते ऐसे खाते हैं, जो किसी उपयोक्ता द्वारा अपने प्रमुख खाते के अलावा बनाए जाते हैं, वहीं गलत खाते ऐसे खाते हैं, जो आमतौर पर कारोबार, किसी संगठन या गैर-मानवीय इकाई द्वारा बनाए जाते हैं। इसमें फेसबुक पेज का इस्तेमाल करने वाले खाते भी शामिल हैं।
 
गलत खातों में दूसरी श्रेणी ऐसे खातों की है, जो एकदम फर्जी होते हैं। ये किसी उद्देश्य के लिए बनाए जाते हैं, जो फेसबुक पर स्पैम का सृजन करते हैं और उसकी सेवा के नियम-कानूनों का उल्लंघन करते हैं।

कंपनी ने कहा कि दुनियाभर में उसके रोजाना सक्रिय उपयोक्ता की औसत संख्या 9 प्रतिशत बढ़कर 2018 में 1.52 अरब रही, जो 2017 में 1.40 अरब थी। कंपनी के रोजाना सक्रिय उपयोक्ताओं की संख्या बढ़ाने में भारत, इंडोनेशिया और फिलीपीन्स जैसे देशों की अहम भूमिका है। 
ये भी पढ़ें
मौनी अमावस्या पर 5 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई