गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. encounter in Pulwama
Written By
Last Updated :श्रीनगर , मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (09:49 IST)

पुलवामा में मुठभेड़, जैश आतंकी नूर मोहम्मद ढेर

पुलवामा में मुठभेड़, जैश आतंकी नूर मोहम्मद ढेर - encounter in Pulwama
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों की मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक कुख्यात आतंकवादी नूर मोहम्मद मारा गया और पुलिस का एक जवान घायल हो गया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस के विशेष कार्रवाई दस्ते (एसओजी) ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर पुलवामा जिलें में सम्बोरा और अवंतीपोरा में सोमवार देर रात साझा तलाशी अभियान शुरू किया।
 
उन्होंने कहा कि जब सुरक्षाबल इलाके की घेराबंदी कर रहे थे उसी समय आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। गोलीबारी में एसओजी का एक जवान घायल हो गया।
 
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने गांव की घेराबंदी को ओर अधिक मजबूत कर दिया। दोनों ओर से गोलीबारी सुबह चार बजे तक जारी रही। गोलीबारी बंद होने के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया।
 
पुलिस महानिदेशक डॉ. एस पी वैद्य ने ट्वीट किया, 'अवंतीपुरा में कल रात से मुठभेड़ जारी है। वहां दो-तीन आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। उनकी काफिले पर हमला करने की योजना थी। अभी तक एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है। तलाशी अभियान जारी है।' 

आतंकी संगठन जैश को बड़ा झटका : नूर मोहम्मद वर्ष 2015 से पेरोल पर था। वह इस साल के शुरू में श्रीनगर हवाईअड्डे पर हुए एक आत्मघाती हमले का मास्टरमाइंड था। दक्षिण कश्मीर के त्राल इलाके के रहने वाले नूर मोहम्मद की मौत को आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। दक्षिण और मध्य कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद को पुनर्जीवित करने में तंत्री की बड़ी भूमिका थी।