शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. electricity bills
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 अक्टूबर 2014 (14:21 IST)

पान की दुकान का बिजली बिल 132 करोड़..!

पान की दुकान का बिजली बिल 132 करोड़..! - electricity bills
चंडीगढ़। आमतौर पर बिजली कंपनियां बड़े बड़े बिल देकर उपभोक्ताओं को सदमा देती रहती हैं, लेकिन हरियाणा में तो हद ही हो गई। यहां एक पान की दुकान चलाने वाले को एक अरब 32 करोड़ रुपए का बिजली का बिल मिला है। जिसने भी इस बिल के बारे में सुना सन्न रह गया। हालांकि इस बीच, इस मामले की जांच के आदेश भी दिए जा चुके हैं। यह मामला हरियाणा के गोहाना का है।

गोहाना स्थित पुरानी अनाज मंडी गेट के समीप एक छोटी सी पान की दुकान का बिजली का बिल चौका देने वाला आया है। यह दुकान गुप्ता वाली गली में रहने वाले राजेश चौटाला की है।

चौटाला ने बताया कि केवल 48 यूनिट का बिल एक अरब 32 करोड़ आया है। उन्होंने बताया कि दुकान उसने किराये पर ले रखी है। यह दुकान स्वर्गीय डॉ. राम स्वरूप गुप्ता के परिवार की है।

राजेश को यह बिल 31 अक्टूबर की अंतिम तारीख से पहले चुकाना है, लेकिन वह समझ नहीं पा रहे हैं कि बिल की राशि का प्रबंध इतने सीमित समय में करें तो कैसे करें। इसमें एनर्जी चार्ज के रूप में 1 अरब 7 करोड़, 64 लाख 270 रुपए दर्शाए गए हैं।

एडजस्टमेंट के नाम पर 21 करोड़, 89 लाख, 60 हजार 554 रुपए जोड़े गए हैं। बिजली निगम के एसडीओ सिटी बृजेंद्र मलिक ने कहा है कि कंप्यूटर में हुई किसी गड़बड़ी की वजह से ऐसा हो सकता है। वे इसकी जांच कराएंगे, कहीं कोई गड़बड़ी हुई है तो इसे ठीक कराकर नया बिजली बिल भेज दिया जाएगा।