रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED action against Anil deshmukh
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 जुलाई 2021 (16:00 IST)

अनिल देशमुख पर ED की कार्रवाई, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

अनिल देशमुख पर ED की कार्रवाई, 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क - ED action against Anil deshmukh
नई दिल्ली/मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देखमुख और अन्य के खिलाफ धनशोधन के एक मामले के संबंध में चार करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति कुर्क की है।
 
उन्होंने कहा कि धनशोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कुर्की के प्रारंभिक आदेश जारी किए गए हैं। ईडी द्वारा पूछताछ के लिए भेजे गए कम के कम 3 समन के बावजूद देशमुख (72) जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।
 
केंद्रीय एजेंसी ने उनके बेटे ऋषिकेश और पत्नी को भी समन किया था लेकिन उन्होंने भी बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया। ये समन महाराष्ट्र पुलिस से संबंधित 100 करोड़ रुपए के कथित घूस-सह-वसूली मामले के संबंध में पीएमएलए के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में जारी किए गए थे। इसी मामले के चलते देशमुख को इस साल अप्रैल में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता देशमुख ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है तथा उनके खिलाफ ईडी की कार्रवाई को उनके वकील ने अनुचित करार दिया था। पूर्व मंत्री ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर कर ईडी द्वारा किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई के खिलाफ संरक्षण की मांग की है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
साइबेरिया में लापता हुआ रूस का विमान, 13 लोगों के सवार होने की खबर