• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. EC ने द्रमुक नेता उदयनिधि को जारी किया नोटिस, जानिए क्यों
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अप्रैल 2021 (00:04 IST)

EC ने द्रमुक नेता उदयनिधि को जारी किया नोटिस, जानिए क्यों

Election Commission | EC ने द्रमुक नेता उदयनिधि को जारी किया नोटिस, जानिए क्यों
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने भाजपा के दिवंगत नेताओं अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया। उदयनिधि ने कथित तौर पर कहा था कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की मृत्यु हो गई, क्योंकि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दबाव को सहन नहीं कर पा रहे थे।

 
चुनाव आयोग ने उदयनिधि को बुधवार शाम 5 बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि यदि वे उस समय तक जवाब नहीं देते हैं तो आयोग इस पर कोई फैसला करेगा।

नोटिस में कहा गया है कि आयोग को 2 अप्रैल को भाजपा से एक शिकायत मिली थी जिसमें कहा गया है कि 31 मार्च को एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने आपत्तिजनक बयान दिया था। आयोग ने कहा कि उसका मानना है कि द्रमुक नेता के भाषण की सामग्री आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन करती है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुख्तार अंसारी के काफिले को आगरा-इटावा के बीच रोका गया, ड्राइवर बदला गया