शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Divorce
Written By
Last Updated :कोट्टायम , बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (23:04 IST)

एनआरआई ने भेजा 'व्हॉट्सएप' पर तलाक

एनआरआई ने भेजा 'व्हॉट्सएप' पर तलाक - Divorce
कोट्टायम। केरल के रहने वाले एक अप्रवासी भारतीय ने अपनी पत्नी को दुबई से व्हॉट्सएप पर तीन बार तलाक का मैसेज भेजा। दोनों की शादी को मुश्किल से दस दिन हुए थे।
 
महिला की उम्र 21 साल है और वह अलापुझा जिले के चेरतला की रहने वाली है। महिला बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटिस्ट्री) की छात्रा है। उसने अब मदद के लिए केरल महिला आयोग का रुख किया है।
 
महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके पति ने बेर दुबई पहुंचने के बाद उसे सकुशल पहुंचने की जानकारी तक नहीं दी। उसके पति ने उसके कई मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया और जब दिया तो यह स्तब्ध करने वाला था।
 
महिला ने आयोग की सदस्य जे प्रमिला देवी से कहा कि उसके पति ने मैसेज किया, तुम मुझे क्यों फोन कर रही हो? मैं तुम्हें पसंद नहीं करता। मेरे लिए इंतजार मत करो। अगर हमें सेब पसंद हो तो क्या हम उसे रोज खाएंगे। हम दूसरे फल भी खाना चाहेंगे। तलाक तलाक तलाक। 
 
प्रमिला ने कहा कि महिला चाहती है कि उसके पति का पता लगाया जाए और अप्रवासी मामलों के विभाग से उसका पता लगाने को कहा गया है। प्रमिला ने कहा कि उन्होंने इस्लामी विद्वान पीएस अली थंगल से बात की जिन्होंने कहा कि इस तरह का तलाक नियमों के खिलाफ है।
 
उन्होंने बताया कि महिला की विधवा मां ने उसकी शादी के लिए उसे दस लाख रुपए का दहेज दिया और सोने की 79 गिन्नियां दीं। शादी के दस दिन बाद ही व्यक्ति बेर दुबई के लिए रवाना हो गया और महिला के साथ कोई संपर्क नहीं रखा। व्यक्ति बेर दुबई में काम करता है। आयोग ने व्यक्ति के माता-पिता को एक नोटिस भेजकर अगली बैठक में मौजूद रहने को कहा है। 
 
केरल नदवथुल मुजाहिदीन के प्रदेश अध्यक्ष टीपी अब्दुल्ला मजीद ने कहा कि सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और व्हॉट्सएप के माध्यम से तलाक बर्बर और मानवता के खिलाफ है। उन्होंने कहा, इस तरह के कृत्य की कोई वैधता नहीं है। कुछ लोग धर्म से खिलवाड़ कर रहे हैं। (भाषा)