• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. DGP Dilbag Singh's statement on terrorism in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 मार्च 2022 (00:06 IST)

DGP दिलबाग बोले- पाकिस्तानी आका जम्मू-कश्मीर में भेज रहे हैं आतंकी...

DGP दिलबाग बोले- पाकिस्तानी आका जम्मू-कश्मीर में भेज रहे हैं आतंकी... - DGP Dilbag Singh's statement on terrorism in Jammu and Kashmir
जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तानी आका (हैंडलर) आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने एवं शांति भंग करने के लिए आतंकवादियों को इस केंद्र शासित प्रदेश में भेज रहे हैं।

सिंह ने किश्तवाड़ जिले में एक कार्यक्रम के इतर कहा, पिछले दो सप्ताह में आतंकवादियों के नापाक मंसूबे तब सामने आए जब उन्होंने पंचों एवं सरपंचों को निशाना बनाया। निर्दोष लोगों को नुकसान पहुंचाने एवं उनकी हत्या करने की उनकी नापाक हरकत की सभी वर्गों ने कड़ी निंदा की है।

डीजीपी पुलिस विभाग द्वारा आयोजित किए जा रहे क्रिक्रेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने किश्तवाड़ आए थे। विभाग ने पुलिस अधीक्षक अमन ठाकुर की याद में यह टूर्नामेंट आयोजित किया है। ठाकुर फरवरी, 2019 में दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

सरपंचों समीर भट और शबीर अहमद मीर की क्रमश: नौ एवं 11मार्च को श्रीनगर एवं कुलगाम जिलों में हत्या कर दी गई थी। मोहम्मद याकूब डार नामक एक निर्दलीय पंचायत सदस्य को दो मार्च को आतंकवादियों ने गोलियों से भून डाला था।

पुलिस प्रमुख ने कहा, पाकिस्तानी आका (हैंडलर) चुनिंदा हत्याओं एवं ग्रेनेड हमले के जरिए आम नागरिकों को नुकसान पहुंचाने उन्हें (आतंकवादियों को) इस केंद्र शासित प्रदेश में भेज रहे हैं। श्रीनगर में (छह मार्च को) ऐसे ही एक हमले में एक लड़की समेत दो आम नागरिक मारे गए थे।

आतंकवाद निरोधक अभियानों के संदर्भ में उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों में हमने छह सफल अभियान चलाए है जिनमें श्रीनगर का भी अभियान शामिल है, श्रीनगर में (बुधवार को) तीन आतंकवादी मारे गए थे। ये तीनों ही आतंकवादी कनमोह सरपंच (भट) की हत्या में शामिल थे।

उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में 10 मार्च से सात मुठभेड़ों में 11 आतंकवादी मारे गए। उन्होंने कहा, आतंकवादियों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा ताकि लोग शांतिपूर्ण माहौल में रह सकें तथा पाकिस्तानी एजेंसियों के इशारे पर पाकिस्तानी एवं स्थानीय आतंकवादियों द्वारा की जानी वाली हत्याओं को रोका जा सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
2021 में अडाणी की संपत्ति 49 अरब डॉलर बढ़ी, अंबानी अब भी सबसे अमीर भारतीय