गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Delhi University student, University of Delhi, Miranda House
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (16:56 IST)

सेल्फी लेने, कंघी करने पर छात्राएं होंगी निलंबित

Delhi University student
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस की छात्राओं को कॉलेज के गलियारे में सेल्फी लेने या बालों में कंघी करने पर निलंबित किया जा सकता है। इस सिलसिले में प्रशासन ने एक चेतावनी जारी की है।
 
यह नोटिस उस वक्त संज्ञान में आया जब स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग ( एसओएल) के छात्र वहां पर रविवार को कक्षा में भाग लेने गए थे। नोटिस में इन गतिविधियों को समय की बर्बादी करार दिया गया है।
 
एसओएल विद्यार्थियों के एक छात्र संगठन क्रांतिकारी युवा संगठन ने इस नोटिस को ‘महिला विरोधी’ करार दिया है और कहा कि वे इसके खिलाफ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) में गुहार लगाएंगे।
 
कॉलेज में लगाए गए नोटिस में कहा गया है, मिरांडा हाउस और इसके शिक्षक हमेशा आपकी उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए संघषर्रत रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि छात्राओं को इस सुनहरे अवसर से लाभ मिलेगा और वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित कर सकेंगी। कई छात्राएं गलियारे में सेल्फी लेती, बाल में कंघी करती और मॉडलिंग करती हुई नजर आती हैं।
 
इसमें बताया गया है, यह समय का दुरुपयोग है। कॉलेज इसकी अनुमति नहीं देता है। अगर कोई छात्र अपने समय का दुरुपयोग करता हुआ पाया गया तो जिस दिन वह पकड़ा जाता है उस दिन के लिए उसे कॉलेज से निलंबित कर दिया जाएगा और उसे कॉलेज परिसर से बाहर कर दिया जाएगा।
 
मिरांडा हाउस कॉलेज प्रिंसिपल प्रतिभा जॉली ने नोटिस की पुष्टि की है और कहा है, सुरक्षा चिंताओं पर आंतरिक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है क्योंकि छात्राएं आमतौर पर स्तंभों पर बैठकर सेल्फी लेती नजर आती हैं। हालांकि एसओएल के निदेशक सीएस दुबे ने कहा कि उन्हें इस नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है। (भाषा)