मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi mundka fire incident updates many deaths injured missing victims in problem
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 मई 2022 (21:02 IST)

Mundka Fire: मुंडका हादसे में अब तक 8 शवों की हुई शिनाख्त, 19 की DNA से होगी पहचान, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Mundka Fire: मुंडका हादसे में अब तक 8 शवों की हुई शिनाख्त, 19 की DNA से होगी पहचान, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश - delhi mundka fire incident updates many deaths injured missing victims in problem
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास एक चार मंजिला इमारत में लगी आग की घटना के दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं। अब तक 8 शवों की पहचान हो चुकी है। 19 की डीएनए से पहचान होगी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुंडका अग्निकांड मामले में पुलिस ने शनिवार को एक निजी कंपनी के दो मालिकों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जिस इमारत में हादसा हुआ उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
 
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल को गैर गैर-इरादतन हत्या समेत विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। मकान मालिक मनीष लाकड़ फरार है तथा पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
 
मुंडका में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 27 लोगों की मृत्यु हो गई और करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में अभी भी 29 लोग लापता भी हैं जिनकी तलाश की जा रही है। लापता होने वालों में 24 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं। 
 
अस्पताल ने उन लोगों को सही जानकारी प्रदान करने के लिए एक हेल्प डेस्क की स्थापना की है। यह डेस्क जिनके परिवार के सदस्य लापता या घायल और अस्पताल में भर्ती हैं उनके लिए है।
ये भी पढ़ें
मुंबई की रैली में गरजे उद्धव ठाकरे, देश की आजादी से RSS का लेना-देना नहीं