गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. delhi metro holi video viral, DMRC in action
Last Updated : रविवार, 24 मार्च 2024 (08:30 IST)

दिल्ली मेट्रो में होली खेल रही महिलाओं का वीडियो वायरल, एक्शन में DMRC

DMRC को शक, Deep fake से बना है वीडियो

holi in delhi metro
Delhi metro : सोशल मीडिया पर होली से पहले एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इसमें 2 महिलाएं ट्रेन के डिब्बे में बैठी दिखाई देती हैं और पृष्ठभूमि में हिंदी फिल्म के गाने के साथ एक-दूसरे के गालों पर होली का रंग लगाती दिखती हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) उस वीडियो का विश्लेषण कर रहा है। उसका कहना है कि यह उसकी नीतियों का उल्लंघन है।
 
डीएमआरसी का कहना है कि प्रथम दृष्टया, मेट्रो के अंदर इस वीडियो की शूटिंग की प्रामाणिकता भी संदिग्ध लगती है क्योंकि इस सामग्री को बनाने के लिए डीप फेक तकनीक का उपयोग किया गया हो सकता है।
 
उसका कहना है कि हमने बार-बार अभियानों और यात्री जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से हमने यात्रियों के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश की है और उनसे अनुरोध किया है कि वे रील न बनाएं या ऐसी किसी गतिविधि में शामिल न हों जिससे साथी यात्रियों को असुविधा हो।
 
डीएमआरसी ने कहा कि हम साथी यात्रियों से भी अनुरोध करते हैं कि जब भी वे ऐसी शूटिंग होते देखें तो तुरंत हमें सूचित करें।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
ED कस्टडी से सरकार चला रहे केजरीवाल, जारी किया पहला ऑर्डर