शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. cold wave in UP
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 20 दिसंबर 2014 (19:21 IST)

उत्तरप्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में, 15 मरे

उत्तरप्रदेश जबरदस्त शीतलहर की चपेट में, 15 मरे - cold wave in UP
लखनऊ। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते गलन के कारण पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के अनेक इलाके जबर्दस्त शीतलहर की चपेट में हैं। कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में कोहराजनित हादसों में तथा ठंड लगने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई।
 
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में हो रही जबर्दस्त बर्फबारी का असर उत्तर प्रदेश के इलाकों में गलन भरी सर्दी के रूप में सामने आ रहा है।
 
राजधानी लखनऊ तथा आसपास के इलाकों में शनिवार को धूप नहीं निकली जिससे लोगों को ठिठुरन वाली सर्दी का सामना करना पड़ा। संभावना है कि रविवार से हालात में सुधार हो सकता है।
 
इस बीच, जालौन से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक कदौरा क्षेत्र में घने कोहरे के बीच एक ट्रक के नहर में जा गिरने से उस पर सवार 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 34 अन्य घायल हो गए। कुशीनगर जिले में भी कोहरे के कारण हुए एक हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई।
 
इसके अलावा ठंड लगने से औरैया में तीन तथा कुशीनगर और बस्ती में दो-दो लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में कोहरे की वजह से रेल तथा हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है।
 
मौसम विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश के अनेक हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के गोरखपुर, वाराणसी, मुरादाबाद तथा इलाहाबाद और लखनऊ मंडलों में रात के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है।
 
इस दौरान नजीबाबाद प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
 
अगले 24 घंटे के दौरान भी राज्य के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने का अनुमान है। साथ ही कुछ स्थानों पर घना कोहरा गिरने की भी सम्भावना है। (भाषा)