शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. click selfie with live exotic birds at durga puja pandal
Written By
Last Updated :कोलकाता , सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 (15:50 IST)

दुर्गा पूजा पंडाल में खूबसूरत पक्षियों के साथ लें सेल्फी

दुर्गा पूजा पंडाल में खूबसूरत पक्षियों के साथ लें सेल्फी - click selfie with live exotic birds at durga puja pandal
कोलकाता। दुर्गा पूजा पंडाल जहां लोगों को आकर्षित करने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं, वहीं एक पंडाल ने यहां आने वाले लोगों को अफ्रीकी सफारी का आनंद लेने का मौका दिया है। इस पंडाल में आने वाले लोगों के लिए एक खास स्थान बनाया गया है, जहां वे दुर्लभ और खूबसूरत सजीव पक्षियों के साथ तस्वीरें खिंचवा सकते हैं।

 
इन पालतू पक्षियों में से कुछ इंसानी आवाज की अच्छी नकल कर सकते हैं। इन्हें 200 वर्गफुट के कांच के डिब्बे में रखा जाएगा। इस पंडाल का नाम मोहम्मद अली पार्क पंडाल है और यह एक जंगल के बीच किसी अफ्रीकी कबीलाई झोपड़ी जैसा लगता है।
 
दुर्गा पूजा समिति के संजीव शर्मा ने बताया कि, ‘हम 40 किस्म के 125-150 पक्षी लेकर आ रहे हैं। इनमें से एक भी भारतीय प्रजाति नहीं है लेकिन इन्हें अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका आदि देशों से पक्षी प्रेमियों ने आयात किया है। हम इन्हें पूजा के दौरान कुछ दिनों के लिए इनके मालिकों से ले रहे हैं।’
 
जंगल का माहौल जीवंत करने के लिए पंडाल हरे-भरे पौधों से घिरा है और इसे कबीलाई वस्तुओं और मुखौटों से सजाया जाएगा। आयोजकों में से एक प्रमोद चांडक ने कहा कि पक्षियों की चहचहाहट और फड़फड़ाते पंख पंडाल में आने वालों के लिए अफ्रीकी सफारी जैसा आनंद देंगे। (भाषा)