शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cinematographer Anandkutton, death
Written By
Last Modified: कोच्चि , रविवार, 14 फ़रवरी 2016 (18:34 IST)

सिनेमेटोग्राफर आनंदकुट्टन का निधन

सिनेमेटोग्राफर आनंदकुट्टन का निधन - Cinematographer Anandkutton, death
कोच्चि। ‘हिज हाईनेस अब्दुल्ला’ और ‘मणिचित्रतझू’ जैसी हिट मलयाली फिल्मों के लिए जाने जाने वाले प्रसिद्ध सिनेमेटोग्राफर आनंदकुट्टन का यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी उम्र 61 साल थी।
 
अस्पताल सूत्रों के अनुसार आनंदकुट्टन कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। रविवार को सुबह दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। उन्होंने 1977 में आई चंद्रकुमार निर्देशित ‘मनासिल ओरू मायिल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
 
उन्होंने ‘भारतम’, ‘अक्सदूत’ और ‘कमलदलम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों सहित 150 से अधिक मलयाली फिल्मों में काम किया था। आनंदकुट्टन के परिवार में उनकी पत्नी गीता और 3 बच्चे हैं। (भाषा)