शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Chetan Bhaga
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (20:27 IST)

चेतन भगत का ध्यान अब फैशन और स्टाइल पर

चेतन भगत का ध्यान अब फैशन और स्टाइल पर - Chetan Bhaga
मुंबई। इंजीनियर और इंवेस्टमेंट बैंकर से लेखक बने चेतन भगत लेखन से कुछ समय के लिए दूरी बनाते हुए ‘पूरी तरह से नई’ चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। अंग्रेजी के उपन्यासकार भगत ने कहा, ‘मैं किताबें लिखकर थक चुका हूं और कुछ और करना चाहता हूं, कोई असाधारण चीज।’ 
यहां ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर के एक प्रीव्यू कार्यक्रम में लेखक ने फैशन और स्टाइल के बारे में बात की। टूर का यह दसवां साल है और इस मौके पर भगत के अलावा अभिनेता बोमन ईरानी एवं इरफान खान और क्रिकेट खिलाड़ी वसीम अकरम को चर्चा में शामिल किया है जो अपने हिसाब से स्टाइल की व्याख्या करेंगे।
 
भगत ने कहा, ‘मैं आमतौर पर जो करता हूं, स्टाइल और फैशन के बारे में बात करना उससे थोड़ा अलग है। इंजीनियरों का आमतौर पर इससे लेना देना नहीं होता।’ 
 
भगत ने कहा कि उनकी दोस्त प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर मसाबा ने उनके नए उपन्यास ‘हाफ गर्लफ्रैंड’ से प्रेरित होते हुए एक लिमिटेड एडिशन वाली साड़ियों का कलेक्शन जारी किया है।
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है ऐसा पहली बार है जब एक किताब ने किसी फैशन डिजाइनर को प्रेरित किया।’ 40 वर्षीय लेखक ने कहा कि वह अपने उम्र के हिसाब से कपड़े पहनते हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं अब बिना बाजू वाली जैकेटों के साथ बिना किसी टाई के कमीजें पहनता हूं। मुझे कुर्ता पहनने में भी सहजता महसूस होती है।’
 
भगत टूर के दौरान बेंगलुरु में चर्चा में शामिल होंगे। फैशन टूर हैदराबाद, गुड़गांव, बेंगलूर और कोलकाता में भी आयोजित होगा और कई बड़े फैशन डिजाइनर इसका हिस्सा होंगे।
(भाषा)