शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Cheat held
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 19 अक्टूबर 2016 (09:07 IST)

खुद को बड़ा व्यवसायी बताकर महिला से ठगी

खुद को बड़ा व्यवसायी बताकर महिला से ठगी - Cheat held
नई दिल्ली। एक तलाशुदा महिला से 75,000 रुपए की ठगी करने के आरोप में एक 36 वर्षीय पुरुष को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पुरुष ने तीन वैवाहिक वेबसाइटों पर खुद को बड़ा व्यवसायी बताया था।
 
पुलिस ने बताया कि मनीष गुप्ता नाम के इस व्यक्ति की दो बेटियां भी हैं और इसके निशाने पर 30 विधवा या तलाकशुदा महिलाएं थीं। पुलिस ने बताया कि गुप्ता ने वेबसाइट पर खुद को मैनेजमेंट ग्रेजुएट और दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉलेज का पूर्व छात्र बताया था।
 
उत्तर पश्चिम के डीसीपी मिलिंद दांबरे ने कहा कि गुप्ता रोहिणी का रहने वाला है और पिछले सप्ताह अशोक नगर पुलिस स्टेशन में इसके खिलफ एक तलाकशुदा महिला ने कथित तौर पर 75,000 रुपए ठगने का आरोप लगाया था। पुलिस ने कहा कि महिला को यह लगा कि वह भविष्य में होने वाले अपने पति की मदद कर रही है और उसने गुप्ता के अकाउंट में 50,000 रुपए जमा करा दिए तथा जून में दो बार 25,000 की रकम भी दी।
 
हालांकि जैसे ही पैसा गुप्ता के अकाउंट में जमा हुए उसने सारे संपर्क महिला से तोड़ लिए। पुलिस ने बताया कि गुप्ता के बैंक स्टेंटमेंट के जांच से यह पता चला है कि उसने दूसरी महिलाओं को भी शादी का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया है। वैवाहिक वेबसाइट के द्वारा कई महिलाएं गुप्ता के जाल में फंस गई। जांच के दौरान पुलिस गुप्ता के भाई और मां से भी मिली जिनका कहना था कि गुप्ता की गलत गतिविधियों के कारण वह 10 साल से उससे अलग रह रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तीन तलाक का अध्ययन करना अदालत द्वारा कानून बनाना है :एआईएमपीएलबी