• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Catholic priest arrested for attempting religious conversion
Last Modified: भोपाल , मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (00:49 IST)

Bhopal में कैथोलिक पादरी गिरफ्तार, धर्मांतरण के प्रयास का आरोप

Bhopal में कैथोलिक पादरी गिरफ्तार, धर्मांतरण के प्रयास का आरोप - Catholic priest arrested for attempting religious conversion
  • पादरी पर अवैध रूप से बाल गृह चलाने का आरोप
  • मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
  • पुलिस ने पादरी को अदालत में पेश किया
Catholic priest arrested for attempted conversion : मध्यप्रदेश के भोपाल जिले में कथित तौर पर अवैध रूप से बाल गृह चलाने और धर्मांतरण के प्रयासों में शामिल होने के आरोप में एक कैथोलिक पादरी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पादरी को स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि फादर अनिल मैथ्यू के खिलाफ चार जनवरी को परवलिया पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत गैरकानूनी तरीके से बाल गृह चलाने के आरोप में धर्मांतरण विरोधी कानून मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 के तहत मामला दर्ज किया गया।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को फादर मैथ्यू को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एससीपीसीआर) की एक टीम ने जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तारा सेवनिया गांव में बाल गृह पर छापा मारा।
 
केंद्र के रजिस्टर को देखने के बाद पता चला कि कुल 68 सहवासी में से 26 लड़कियां गायब थीं। इसके बाद कथित तौर पर अवैध रूप से केंद्र चलाने के लिए फादर मैथ्यू के खिलाफ जिला कार्यक्रम अधिकारी रामगोपाल यादव द्वारा पुलिस में पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई।
 
पुलिस ने कहा कि शुरू में उस पर किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत आरोप लगाया गया था। उन्होंने कहा, हमने 4 जनवरी को ही शिकायत दर्ज की कि केंद्र में मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम, 2021 का उल्लंघन हुआ है। एससीपीसीआर की सदस्य निवेदिता शर्मा ने बताया लेकिन जांच के बाद, पुलिस ने रविवार को मैथ्यू के खिलाफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
इस बीच, आरोपों का खंडन करते हुए कार्मेलाइट्स ऑफ मैरी इमैक्युलेट के कांग्रेगेशन के पादरी एवं प्रांतीय फादर जॉन शिबू पल्लीपट्टी ने कहा कि 'आंचल' नामक केंद्र बच्चों का घर नहीं, बल्कि लड़कियों के लिए एक छात्रावास है। उन्होंने कहा कि केंद्र में छात्रों को उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों की लिखित सहमति से प्रवेश दिया गया था। राज्य स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार, आंचल ने गर्ल्स हॉस्टल को विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकृत किया है।
 
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि बाल गृह की जिन 26 लड़कियों के लापता होने का आरोप है, वे सुरक्षित हैं और उन्होंने अधिकारियों को अवैध रूप से चल रहे संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा कि बाल गृह से गायब हुई लड़कियां सुरक्षित हैं और उनकी पहचान कर ली गई है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की प्रतिमा का नगर भ्रमण कार्यक्रम रद्द