शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. car hits 5 people running on road
Written By
Last Modified: रविवार, 25 अक्टूबर 2020 (13:07 IST)

सड़क पर दौड़ लगा रहे 5 युवकों को कार ने कुचला, 3 की मौत

road accident
बदायूं। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रूखाबाद मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने दौड़ लगा रहे 5 युवकों को कुचल दिया, जिससे इस हादसे में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शर्मा ने बताया कि इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए।

दूसरी तरफ, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मरने वालों की पहचान जिनकी पहचान योगेंद्र (21),सचिन(19) और जुगन(20) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि सभी युवक कुनार गांव के रहने वाले थे और सेना में भर्ती होने की तैयारियों के तहत दौड़ लगा रहे थे।

वर्मा ने बताया कि घटना में देव एवं राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा करने वाली कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona महामारी ने तोड़ी लक्जरी कार बाजार की कमर, 5-7 साल पीछे धकेला