Last Modified: लखनऊ ,
शनिवार, 29 नवंबर 2014 (18:19 IST)
सस्ता हुआ बस का सफर...
लखनऊ। पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी का लाभ अब सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वालो को भी मिलने लगा है। उत्तरप्रदेश रोडवेज की बसों में शनिवार से सफर सस्ता हो गया है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम उत्पादों की गिरती कीमतों के मद्देनजर उत्तरप्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग ने डीजल के दामों में कमी का लाभ बस यात्रियों को देने का फैसला किया। इसके तहत रोडवेज बसों का किराया 1 पैसे प्रति किलोमीटर घटा दिया है।
निगम के महाप्रबंधक मुकेश मेश्राम ने शनिवार को यहां बताया कि रोडवेज बसों के किराए की नई दरों को शनिवार मध्यरात्रि 12 बजे से लागू कर दिया गया है।
निगम की बसों से किसी भी जगह सफर करने पर अब से 1 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से कम पैसे चुकाने पड़ेंगे। (वार्ता)