• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. BSF
Written By
Last Modified: अमृतसर , रविवार, 29 मार्च 2015 (14:21 IST)

बीएसएफ ने मार गिराए दो पाक घुसपैठिए

बीएसएफ ने मार गिराए दो पाक घुसपैठिए - BSF
अमृतसर। सुरक्षा बलों ने रविवार तड़के दो संदिग्ध पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। ये घुसपैठिए लगभग 60 करोड़ रुपए की हेरोइन की तस्करी भारत में करने की कोशिश कर रहे थे। एक दिन पहले ही सीमा के पास एक ऐसे ही अभियान के बाद 24 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया गया था।
 
सीमा की अग्रिम चौकी रत्तनखुर्द पर 2 घुसपैठियों को मार गिराए जाने की पुष्टि करते हुए सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी आरपीएस जसवाल ने कहा कि इन घुसपैठियों के पास से 12 किलोग्राम हेरोइन के साथ-साथ एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई।
 
जसवाल ने कहा कि इन दोनों को बीएसएफ के जवानों ने चुनौती दी थी और इनसे बार-बार आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन घुसपैठियों ने इन चेतावनियों को नजरअंदाज किया और सैनिकों पर गोलीबारी करते हुए भारतीय क्षेत्र की ओर बढ़ते रहे। इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और इस गोलीबारी में घुसपैठिए मारे गए।
 
इसके बाद घटनास्थल पर की गई खोजबीन में बीएसएफ ने घुसपैठियों के शवों के पास से नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए। घुसपैठियों की पहचान अभी बाकी है। बीएसएफ ने कहा कि वह उन भारतीय संपर्कों की जांच कर सकती है जिसके लिए ये घुसपैठिए नशीले पदार्थ और राइफल लेकर आए थे। (भाषा)