गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Blue whale
Written By
Last Modified: लखनऊ , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2017 (12:43 IST)

'ब्लू व्हेल' ने फिर ली छात्र की जान

'ब्लू व्हेल' ने फिर ली छात्र की जान - Blue whale
लखनऊ। देशभर में ब्लू व्हल गेम का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मौत का खेल माना जाने वाले यह ऑनलाइन गेम अब तक कई मासूमों की जान ले चुका है। लखनऊ में भी एक छात्र ने ‘ब्लू व्हेल’ खेलने की वजह से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंदिरा नगर क्षेत्र में रहने वाले छात्र आदित्य वर्द्धन (14) का शव गुरुवार को उसके कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता पाया गया। उसके परिजन के मुताबिक वह पिछले दो सप्ताह से अपने मोबाइल पर कोई गेम खेल रहा था और उसके बाद से ही वह काफी तनाव में था।
 
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को आदित्य के दोस्तों के जरिये मालूम हुआ कि वह ब्लू व्हेल गेम खेल रहा था। बहरहाल, परिजन ने आदित्य के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
 
दुनिया में ‘ब्लू व्हेल’ गेम के कारण मौत के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्रीय गृह मंत्रालय तथा आईटीए एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने गत 23 अगस्त को प्रदेश के सभी जिला पुलिस प्रमुखों को जारी पत्र में कहा था कि वह इंटरनेट से चलने वाले इस गेम पर प्रतिबंध लगाकर उस पर सख्ती से अमल कराएं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज! बड़े स्कूल के बाथरूम में मिला बच्चे का शव, हत्या की आशंका