शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bihar Poisonous liquor
Written By
Last Modified: पटना , बुधवार, 27 अप्रैल 2016 (15:25 IST)

बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

बिहार में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत - Bihar Poisonous liquor
पटना बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद राजधानी पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज इलाके में कथित जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
 
स्थानीय लोगों के अनुसार गांव के तीन युवकों ने मंगलवार रात शराब पी थी और शराब पीने के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सभी को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई।

हालांकि यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मौत जहरीली शराब से ही हुई है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है। परिजनों द्वारा शवों के दाह संस्कार आनन-फानन में करने की भी सूचना है। एक साथ तीन युवकों की मौत से रिकाबगंज इलाके में सन्नाटा पसरा है। 
 
इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब पीने से ही युवकों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि युवकों की मौत शराब पीने से ही हुई है।
 
उल्लेखनीय है कि बिहार में पांच अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद जहरीली शराब से मौत का संभवत: पहला मामला है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन जारी रहेगा