Last Updated :पटना , बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (14:12 IST)
यह कैसा नीतीश राज, उद्घाटन से पहले बहा बांध
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री भले ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हों लेकिन राज्य के भागलपुर में बनी बटेश्वरस्थान पंप नहर परियोजना पर बना बांध उद्घाटन से पहले ही ढह गया। बांध टूटते ही बिहार में बवाल मच गया और विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बांध का उद्घाटन करना था। लेकिन बांध ढहने की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सचिवालय ने उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उद्घाटन से पहले ट्रायल के तहत परियोजना के तहत बने नहरों में पानी छोड़ा गया, लेकिन एनटीपीसी आवासीय परिसर से होकर गुजरने वाला नहर का बांध टूट अचानक से टूट गया। बांध के टूटने से एनटीपीसी आवासीय परिसर के विभिन्न कॉलोनियों में नहर का पानी फैल गया।
गौरतलब है कि इस परियोजना से बिहार के साथ ही झारखंड को भी इसका फायदा मिलने वाला था। नहर का बांध टूट जाने की वजह से एक बार फिर से इस परियोजना की शुरुआत में देरी हो गई है।
इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि जल संसाधन विभाग भ्रष्टाचार का अड्डा है। मुख्यमंत्री जी इस विभाग के भ्रष्टाचार पर ना जाने क्यों चुप रहते हैं?