शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Bhopal
Written By
Last Modified: भोपाल , शुक्रवार, 6 मई 2016 (16:25 IST)

पुलिस अधिकारी को नक्सलियों ने दी धमकी

पुलिस अधिकारी को नक्सलियों ने दी धमकी - Bhopal
भोपाल। मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित जिले में पुलिस द्वारा पिछले माह मुठभेड़ में एक नक्सली को घायल करने के कथित 'झूठे दावे' के बाद नक्सलियों ने जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को धमकी देने का दुस्साहस किया है।

 
उत्तरी गढ़चिरौली जिले और गोंदिया संभाग समिति के नक्सली संगठन सीपीआई (माओवादी) द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक पर्चे में मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी को 'सजा के लिए तैयार' रहने की धमकी दी गई है।
 
पर्चे में आरोप लगाया गया है कि एसपी ने 7 अप्रैल 2016 को नक्सलियों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली के घायल होने का झूठा दावा कर झूठी प्रशंसा हासिल की है। पर्चे में आगे कहा गया है कि पुलिस अधीक्षक और उसके पालतू कुत्ते सजा भुगतने के लिए तैयार रहें। 
 
नक्सलियों की धमकी पर तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि मुझे इसकी जानकारी मिली है कि नक्सलियों ने मलाजखंड पुलिस थाना सीमाक्षेत्र के नवी इलाके में कुछ पर्चे फेंके हैं। उन्होंने कहा कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
 
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचनाओं के अनुसार नक्सलियों ने हाल ही में कुछ गांवों में बैठकें की हैं और लोगों से कहा है कि वे मुझे नहीं छोड़ेंगे। तिवारी ने कहा कि मैं नक्सलियों की धमकी से बिलकुल भी विचलित नहीं हुआ हूं और नक्सलियों के भय को समाप्त करने के लिए जंगल में शिविर लगाकर गांव के लोगों से मिलता रहता हूं। 
 
पुलिस ने 7 अप्रैल को बालाघाट जिले के चुक्काटोला गांव के पास जंगल में नक्सलियों के साथ कथित मुठभेड़ में एक नक्सली को घायल करने का दावा किया था, लेकिन पुलिस इस घायल नक्सली को पकड़ नहीं सकी।
 
पुलिस ने दावा किया कि मुठभेड़ में घायल नक्सली को उसके साथी अपने साथ उठाकर ले जाने में सफल रहे। इस मुठभेड़ में पुलिस और नक्सलियों के बीच लगभग 200 राउंड गोलियां दागी गई थीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इरोटिकालैंड, यहां सब कुछ सेक्सी होगा, मगर...