शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Beef dispute, AMU canteen
Written By
Last Modified: अलीगढ़ (उप्र) , शनिवार, 20 फ़रवरी 2016 (18:49 IST)

एएमयू में 'बीफ' को लेकर विवाद

एएमयू में 'बीफ' को लेकर विवाद - Beef dispute, AMU canteen
अलीगढ़ (उप्र)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में अब कथित 'बीफ' को लेकर विवाद उठ खड़ा हुआ है।
 
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक मुद्दा उछला। व्हाट्सऐप के एक पोस्ट में आरोप लगाया गया कि एएमयू मेडिकल कॉलेज की कैंटीन में 'बीफ बिरयानी' परोसी जा रही है।
 
इस खबर से यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि मानो गाय का गोश्त परोसा जा रहा है, न कि भैंस का। शाम तक कैंटीन के 'मेन्यू कार्ड' की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर छा गई।
 
इस पर कुछ दक्षिणपंथी संगठनों ने आवाज उठाई और कैंटीन के ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। भाजपा मेयर शकुन्तला भारती ने मांग की कि जिला प्रशासन मामला दर्ज कर जांच का आदेश दे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।
 
खबर फैली तो विश्वविद्यालय प्राक्टर एम मोहसिन खान के नेतृत्व में एएमयू के वरिष्ठ अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज की कैंटीन पहुंचकर निरीक्षण किया।
 
एएमयू प्रवक्ता राहत अबरार ने कहा कि यह संस्था को बदनाम करने के लिए दुष्प्रचार है। मैं भरोसे से कह सकता हूं कि जिस 'बीफ बिरयानी' का जिक्र हो रहा है, वह भैंस का गोश्त है। 
 
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि कैंटीन का ठेका 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है। ठेका पाने की चाह रखने वाले कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने ये अफवाह उड़ाई है कि गाय का गोश्त परोसा जा रहा है।
 
इस बीच कुछ दक्षिणपंथी संगठनों के और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि मेडिकल कॉलेज कैंटीन के ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। (भाषा)