गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. baba tried to give blessings to collector with slippers
Written By
Last Updated :कोयम्बटूर , मंगलवार, 1 मई 2018 (15:23 IST)

जब कलेक्टर को चप्पल से आशीर्वाद देने लगा यह बाबा

जब कलेक्टर को चप्पल से आशीर्वाद देने लगा यह बाबा - baba tried to give blessings to collector with slippers
फाइल फोटो
कोयम्बटूर। 57 वर्षीय एक स्वयंभू बाबा ने सोमवार को उस समय खलबली मचा दी जब उसने सलेम के जिलाधिकारी के सिर पर चप्पल रखने का प्रयास किया। बाबा लोगों के सिर पर चप्पल रखकर उन्हें आशीर्वाद देता है। 
 
यहां से करीब 160 किलोमीटर दूर यह घटना तब हुई जब कलेक्टर रोहिणी रामदास सलेम कलेक्टोरेट में साप्ताहिक शिकायत दिवस पर लोगों की शिकायतें सुन रही थीं। 
 
रोहिणी एवं अन्य अधिकारी जब लोगों के आवेदन ले रहे थे तभी अरूमुगुम ने कतार से बाहर आकर कलेक्टर से संपर्क किया और अपना चप्पल उनके सिर पर रखने का प्रयास किया। बहरहाल वह हट गईं जिससे चप्पल उनके सिर पर नहीं लगा। 
 
अरूमुगुम ने जिला राजस्व अधिकारी आर . सुकुमारन के साथ भी ऐसा ही करने का प्रयास किया जिसके बाद वहां मौजूद अधिकारी उसे बाहर ले गए और उसे पुलिस को सौंप दिया। (भाषा)