शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. attack on BJP leader
Written By
Last Modified: बीकानेर , रविवार, 29 मई 2016 (13:30 IST)

भाजपा नेता पर हमले से तनाव

भाजपा नेता पर हमले से तनाव - attack on BJP leader
बीकानेर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रहमत अली पर शनिवार रात जानलेवा हमले से क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पोहड़का गांव में रहमत अली अपने मित्र से मिलकर रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे कि रास्ते में अचानक कुछ लोगों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए। उन्हें रावतसर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। रहमत अली ने बताया कि पिछले वर्ष गांव में एक युवती का अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदायों में विवाद हो गया था। उसमें उन्होंने दूसरे समुदाय का पक्ष लिया। तभी से उन्हें उनके समुदाय के लोगों द्वारा लगातार धमकियां दी जा रही थीं। इसकी शिकायत वह तीन-चार बार पुलिस को कर चुके हैं।
 
उधर हनुमागनढ़ के पुलिस अधीक्षक गौरव जाधव ने बताया कि हमलावर भाजपा नेता रहमत अली के परिवार के लोग ही हैं। हमले का कारण पिछले वर्ष की घटना के अलावा पारिवारिक झगड़ा भी है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि कुछ की तलाश की जा रही है।
 
सूत्रों ने बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। हमलावरों की तलाश में कई जगह दबिश दी जा रही है। धन्नासर पुलिस चौकी पर भी ऐहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
यूपी में भाजपा का नारा : न अपराध, न भ्रष्टाचार, इस बार भाजपा सरकार