सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Amitabh Bachchan, Deepika Padukone
Written By
Last Updated : सोमवार, 19 नवंबर 2018 (20:00 IST)

अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण सबसे प्रभावशाली भारतीय

अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण सबसे प्रभावशाली भारतीय - Amitabh Bachchan, Deepika Padukone
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बॉलीवुड और खेल के क्षेत्र में देश में सबसे प्रभावशाली हस्तियां हैं। 'यूगोव' के प्रभावशाली हस्तियों के सूचकांक 2018 में यह बात कही गई है।
 
 
यह सूचकांक अंतरराष्ट्रीय डेटा एनालिटिक्स कंपनी 'यूगोव' द्वारा ऑनलाइन एकत्र किए गए आंकड़ों पर आधारित है। इसमें बॉलीवुड और खेल जगत की करीब 60 हस्तियों को लेकर लोगों की धारणाओं को जानने का प्रयास किया गया और उन्हें शामिल किया गया है। भारत में 1,948 प्रतिभागियों ने इस सर्वेक्षण में भाग लिया।
 
अध्ययन में कलाकारों और खिलाड़ियों के क्षेत्रों में प्रभाव, जागरूकता, समानता आदि को भी परखा गया है। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा एवं सौंदर्य प्रसाधन, प्रौद्योगिकी/वाहन, फैशन, परिधान और उससे जुड़ीं वस्तुएं, खाद्य, पेय पदार्थ और यात्रा तथा वित्तीय सेवाएं शामिल हैं। 'यूगोव' ने बयान में कहा कि शीर्ष 10 हस्तियों की सूची में बॉलीवुड अभिनेताओं और खिलाड़ियों का दबदबा है, हालांकि दीपिका पादुकोण शीर्ष पर स्थान बनाने में कामयाब रहीं।
 
सूची में पहले पायदान पर अभिताभ बच्चन हैं। उनके बाद दूसरे स्थान पर दीपिका पादुकोण हैं। तीसरे और चौथे पायदान पर महेंद्र सिंह धोनी और सचिन तेंदुलकर हैं। अक्षय कुमार (5वें), विराट कोहली (6वें), आमिर खान (7वें) और शाहरुख खान (8वें) स्थान पर हैं। आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा क्रमश: 9वें और 10वें पायदान पर हैं। सूची में पहली बार प्रवेश करने वाली ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी पीवी सिंधु को 15वां स्थान मिला है। 
ये भी पढ़ें
मतदाताओं की नब्ज जांचने चुनावी समर में उतरे कई 'डॉक्टर'