सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018
  4. Telangana, Congress
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 नवंबर 2018 (17:32 IST)

तेलंगाना में कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम सूची

Telangana
हैदराबाद। कांग्रेस ने तेलंगाना में 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपने 6 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची शनिवार देर रात जारी कर दी।
 
 
इसके साथ ही कांग्रेस ने 119 सदस्यीय विधानसभा में से सभी 94 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने गठबंधन के सहयोगियों के लिए 25 सीटें छोड़ दी हैं जिसमें तेलुगुदेशम पार्टी को 14, तेलंगाना जन समिति को 8 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को 3 सीटें मिली हैं।
 
कांग्रेस ने इससे पहले पहली सूची में 65 उम्मीदवारों, दूसरी सूची में 10 और तीसरी सूची में 13 नामों की घोषणा की थी। अंतिम सूची में मिर्यालागुडा सीट पिछड़ा वर्ग कल्याण संघ के अध्यक्ष आर. कृष्णैया को कासनी, ज्ञानेश्वर मुदिराज को सिकंदराबाद सीट तथा पूर्व सांसद सुरेश शेतकार को नारायणखेड सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
 
नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि सोमवार को अपराह्न 3 बजे तक है तथा नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। (वार्ता)