शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Ambulance delivery hospital
Written By Author कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (18:40 IST)

एंबुलेंस में प्रसव, अस्पताल की लापरवाही (वीडियो)

एंबुलेंस में प्रसव, अस्पताल की लापरवाही (वीडियो) - Ambulance delivery hospital
छतरपुर जिले में फिर जननी से लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां स्ट्रेचर नहीं मिलने से एंबुलेंस में ही प्रसव हो गया। इस मामले में अस्पताल की लापरवाही सामने आई है। 
 
जानकारी के मुताबिक सीरियस मरीज 22 वर्षीय नन्नी प्रजापति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर से जिला अस्पताल रैफर किया गया था। एम्बुलेंस का ड्राइवर (सुबह 7:38 पर चला और 8:40 पर पहुंचा) 65 किलोमीटर का सफर 1 घंटा 2 मिनिट में तय कर जिला अस्पताल पहुंच गया। पर यहां आकर उसे पर्चा बनवाने में टाइम लग गया साथ ही स्ट्रेचर न मिल पाने के कारण देरी होने से एम्बुलेंस में ही डिलेवरी हो गई।
 
मामले की जानकारी जब अस्पताल प्रशासन को लगी तो नर्सिंग स्टाफ तत्काल एम्बुलेंस में पहुंचा और विषम परिस्थितियों में भी सुरक्षित डिलेवरी कराई। जहां महिला ने एक मेल बच्चे को जन्म दिया है, जिसे तत्काल ले जाकर गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है।
ये भी पढ़ें
वुहान में ही क्यों मिले मोदी और जिनपिंग...