• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akhilesh cabinet
Written By
Last Modified: लखनऊ , सोमवार, 27 जून 2016 (12:25 IST)

अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में 6 नए मंत्री, चाचा नाराज

अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में 6 नए मंत्री, चाचा नाराज - Akhilesh cabinet
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सोमवार को उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। इस मंत्रिमंडल विस्तार में 4 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। जिन नए चेहरों को जगह दी गई उनमें लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शारदा शुक्ला के अलावा एसपी के कद्दावर नेता अंबिका चौधरी, पूर्व मंत्री नारद राय और रविदास मेहरोत्रा शामिल हैं। इसके अलावा कुछ दिन पहले बर्खास्त किए गए बलराम यादव को दोबारा कैबिनेट में शामिल किया गया। जबकि मुख्यमंत्री ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मंत्री मनोज कुमार पांडेय को मंत्रिपरिषद से हटा दिया है।
शपथ समारोह कि खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में अखिलेश के चाचा और कद्दावर सपा नेता शिवपाल यादव शामिल नहीं हुए। शिक्षा मंत्री शिवपाल इटावा इटावा में हैं और कार्यक्रम लखनऊ में हुआ। शिवपाल कौमी एकता दल के सपा में विलय को रद्द किए जाने के फैसले से नाराज हैं। इसी के चलते उन्होंने कार्यक्रम से दूरी बना ली है।
 
यूपी में 2017 में चुनाव होने हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि ये अखिलेश सरकार का आखिरी मंत्रिमंडल विस्तार होगा। चुनाव के मद्देनजर इस विस्तार को वोटों के विस्तार के तौर पर भी देखा जा रहा है इसलिए इसमें जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का खास ख्याल रखा जा रहा है।
 
साथ ही पिछले दिनों कौमी एकता दल के विलय को लेकर खड़े हुए घमासान में कुर्सी गंवाने वाले बलराम यादव को फिर से मंत्री बनाया गया है। इसके अलावा मुस्लिम चेहरे जियाउद्दीन रिजवी को भी जगह मिली है जो बाद में शपथ लेंगे।
ये भी पढ़ें
शर्मनाक! शहीद की अंत्येष्टि के लिए जगह नहीं