शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Akbaruddin Owaisi
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (15:19 IST)

अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी का आदेश

अकबरुद्दीन ओवैसी की गिरफ्तारी का आदेश - Akbaruddin Owaisi
किशनगंज (बिहार)। चुनावी रैली के दौरान कथित भड़काऊ भाषण देने के लिए विवादास्पद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुसलीमीन (एआईएमआईएम) के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया गया है।
 
सोमवार को किशनगंज जिले की कोचाधमन पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद किशनगंज के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने ओवैसी के खिलाफ यह आदेश जारी किया।
एमआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरूद्दीन तेलंगाना में विधायक हैं।
 
इस मामले पर प्रतिक्रिया पूछी जाने पर असदुद्दीन ने हैदराबाद में संवाददाताओं से कहा कि यह मामला पार्टी की कानूनी टीम द्वारा देखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी की कानूनी टीम प्राथमिकी की प्रमाणित प्रति हासिल करने की कोशिश कर रही है और यह उन पर निर्भर है। इसके हिसाब से ही वे कदम उठाएंगे।’
 
उन्होंने कहा, ‘मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता कि किस तरह की भाषा इस्तेमाल की जानी चाहिए ओर किस तरह की नहीं। गुजरात में 3000 लोग मारे गए और तत्कालीन मुख्यमंत्री कुछ भी करने में विफल रहे। कोई भी उसे भुला नहीं सकता।’ ओवैसी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, पार्टी की कानूनी मामलों की टीम इससे निपटेगी। (भाषा)