शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. AIADMK, Election Commission
Written By
Last Modified: गुरुवार, 23 मार्च 2017 (20:56 IST)

अन्नाद्रमुक के विरोधी धड़ों ने आयोग को सौंपे नए नाम और चिह्न

अन्नाद्रमुक के विरोधी धड़ों ने आयोग को सौंपे नए नाम और चिह्न - AIADMK, Election Commission
नई दिल्ली। अन्नाद्रमुक के दोनों विरोधी धड़ों ने आरके नगर सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में चुनाव लड़ने के लिए पार्टी के नए नाम और चिह्न 'टोपी' और 'बिजली का खंभा' निर्वाचन आयोग (ईसी) को गुरुवार को सौंप दिए। इससे पहले ईसी ने दोनों गुटों के अविभाजित पार्टी के चिह्न 'दो पत्ती' पर चुनाव लड़ने से रोक लगा दी थी।
 
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि ईसी ने शशिकला गुट को 'टोपी' चिह्न दिए जाने की मांग को स्वीकार कर लिया है। यह गुट अब अन्नाद्रमुक (अम्मा) के नाम से चुनाव लड़ेगा, वहीं ओ. पनीरसेल्वम गुट का चिह्न होगा 'बिजली का खंभा' और यह गुट अन्नाद्रमुक (पुरातचिथालाइवी अम्मा) के नाम से जाना जाएगा।
 
इससे पहले चुनाव आयोग ने बुधवार रात कहा था कि दोनों गुटों को उन्हीं नामों से जाना जाएगा जिन्हें वे पसंद करेंगे और मूल पार्टी के उनके संबंध को दर्शाते हों, लेकिन अगर वे ऐसा करना चाहते हों तो। आयोग कहा कि दोनों गुटों को चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचित नि:शुल्क चिह्न सूची से वह चिह्न आवंटित किए जाएंगे जिन्हें वे पसंद करेंगे। 
 
आरके नगर सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन से रिक्त हुई है। पनीरसेल्वम गुट से ई. मधुसूदनन ने इस सीट से नामांकन दाखिल किया है वहीं शशिकला गुट के टीटीवी दिनाकरण और द्रमुक के एम. गणेश इस उपचुनाव में उम्मीदवार हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेबदुनिया की स्मृति आदित्य को तीसरी बार 'लाडली मीडिया अवॉर्ड'