शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. AIADMK can be merge
Written By
Last Modified: चेन्नई , मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (09:19 IST)

एक हो सकते हैं दीनाकरन और पनीरसेल्वम गुट, सुलह के प्रयास तेज

एक हो सकते हैं दीनाकरन और पनीरसेल्वम गुट, सुलह के प्रयास तेज - AIADMK can be merge
चेन्नई। अन्नाद्रमुक के विरोधी धड़ों के विलय को लेकर बातचीत के बीच तमिलनाडु सरकार के कई वरिष्ठ मंत्रियों ने सोमवार देर रात यहां बैठक की। बाद में इन मंत्रियों ने विरोधी गुट के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम के विलय संबंधी प्रस्ताव का स्वागत किया और इस प्रस्ताव पर आगे बढ़ने का फैसला किया। यह बैठक बिजली मंत्री के. थंगामणि के आधिकारिक आवास पर हुई।
 
बैठक से बाहर आते हुए वित्त मंत्री डी जयकुमार ने कहा कि दीनाकरन और पनीरसेल्वम के नेतृत्व वाले धड़ों के विलय का रास्ता का साफ करने करने के तौर-तरीकों को लेकर काम चल रहा है।
 
पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में स्वास्थ्य मंत्री यी विजय भास्कर भी शामिल हुए जो आयकर विभाग की जांच के घेरे में हैं। मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी इस बैठक में शामिल नहीं हुए।
 
विजय भास्कर का इस बैठक में शामिल होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी अटकल थी कि कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने उनके इस्तीफे की मांग की है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मंत्रियों ने नहीं मानी यह बात, नाराज योगी ने दिखाई सख्ती