गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. After the operation turned out to be junk in the stomach

ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से निकला कबाड़, डॉक्टर भी चौंके

ऑपरेशन के बाद युवक के पेट से निकला कबाड़, डॉक्टर भी चौंके - After the operation turned out to be junk in the stomach
छतरपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक व्यक्ति के पेट से डॉक्टर ने ऑपरेशन कर 33 आइटम निकाले हैं। इनमें पेन से लेकर बेल्ट के टुकड़े तक शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक ईशानगर निवासी 30 वर्षीय योगेश ठाकुर काफी समय से बीमार रहता था एवं उसके पेट में अक्सर दर्द रहता था। इस दौरान वह काफी दवाइयां भी खा चुका था। बाबजूद इसके कोई आराम नहीं मिल पा रहा था।

जब तकलीफ बढ़ी तो योगेश का एक निजी नर्सिंग होम में डॉक्टर ने एक्सरे और अल्ट्रासाउंड किया और उसे ऑपरेशन की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद इस 30 वर्षीय युवक के पेट से 33 आइटम निकले। डॉक्टर भी ऑपरेशन के दौरान आश्चर्यजकित रह गए।

डॉक्टर एमपीएन खरे के मुताबिक उन्होंने अपनी लाइफ में ऐसा पहला मामला देखा है। यह काम काफी आश्चर्यजनक और कठिनाईभरा था। इसमें मरीज को इन्फेक्शन हो सकता था और जान भी जा सकती थी। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल ऑपरेशन हो सका। मरीज फिलहाल सुरक्षित और स्वस्‍थ है।

खरे ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मरीज के पेट से प्लास्टिक के पेन, बोरा सिलने बाला सूजा, आरी ब्लेड, चमड़े के बेल्ट का टुकड़ा, तार का टुकड़ा आदि कुल मिलाकर 33 आइटम निकाले।
ये भी पढ़ें
मैंने शादी की है जुर्म नहीं, मुझे मेरे परिवार वालों से बचाओ (Video)