शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Aam Adami party,
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2015 (15:35 IST)

बागियों का वार, आप का पलटवार

बागियों का वार, आप का पलटवार - Aam Adami party,
प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव के आरोपों पर जवाब देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल में गलतियां दिखा रहे हैं। वे पार्टी में गलतिया दिखा रहे हैं जबकि हम दोनों को सुधारने की बात कर रहे हैं।

सिंह ने कहा कि यादव और भूषण की आरटीआई और स्वतंत्र चुनाव की बात मान ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने गुप्त मतदान का इंतजार नहीं किया। संजय सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय परिषद के लिए उन्होंने 10 नाम दिए थे, जो मान लिए गए थे। सिंह ने कहा कि दोनों की बयानबाजी से पार्टी को ठेस पहुंची है।

गौरतलब है कि प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए उन पर आंतरिक लोकतंत्र का दम घोंटने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए गलत रास्ता अपनाने का आरोप लगाया था।

प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया था कि उनकी ओर से उठाए गए किसी भी विषय को केजरीवाल के नेतृत्व पर प्रश्न खड़ा करने और केजरीवाल को आप के राष्ट्रीय संयोजक के पद से हटाने की कोशिश के तौर पर पेश किया जा रहा था।

भूषण ने यहां तक दावा किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इस बारे में सुझाया था कि वह सभी पार्टी विधायकों के साथ एक क्षेत्रीय पार्टी बना लेंगे, साथ ही यह भी कहा कि वह हमारे साथ काम नहीं कर सकते हैं।

आप के दोनों संस्थापक सदस्यों ने केजरीवाल पर उस समय निशाना साधा है जब एक दिन बाद ही पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है जिसमें भूषण और योगेन्द्र के भविष्य समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। (एजेंसियां)