सावधान! दिल्ली मेट्रो में बन रहे ''अश्लील'' वीडियो...
Written By
WD
Last Modified:
मंगलवार, 9 जुलाई 2013 (13:45 IST)
सावधान! दिल्ली मेट्रो में बन रहे 'अश्लील' वीडियो...
देश की राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन मानी जाने वाली मेट्रो में लगे सीसीटीवी कैमरे न सिर्फ लोगों पर नज़र रख रहे हैं बल्कि यात्रियों के 'प्रेमालाप' को भी रिकॉर्ड करने के काम आ रहे हैं।
WD
WD
हाल ही में दिल्ली मेट्रो में लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये अब अश्लील एमएमएस और वीडिया क्लिप्स बनाए जाने और उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। क्या है पूरा मामला, कैसे बन रहे हैं मेट्रो में पोर्न वीडियो...आगे...
WD
एक खबर के अनुसार, मेट्रो रेल में सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से अश्लील एमएमएस बन रहे हैं और इन्हें पॉर्न साइट्स पर धड़ल्ले से अपलोड किया जा रहा है।
डीएमआरसी से जुड़े सूत्रों के अनुसार अब तक करीब 13 पॉर्न और अन्य साइट्स पर मेट्रो में बनाए गए वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं। हैरत की बात यह है कि इन वीडियो क्लिप्स व एमएमएस को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख भी चुके हैं।
ज्ञात हो कि मेट्रो की सभी सीसीटीवी फुटेज देखने और सुरक्षित रखने का जिम्मा सीआईएसएफ और डीएमआरसी के हवाले है। इस मामले की जब गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि जोड़ों की अश्लील हरकतों के अब तक कुल 250 से ज्यादा एमएमएस बनाए जा चुके हैं और इन्हें पिछले दो साल से इन साइटों पर अपलोड किया जा रहा है। आखिर कौन कर रहा है यह अश्लील हरकत, आगे... पता चला है कि एक एमएमएस मई 2013 में इंद्रलोक स्टेशन से जा रहे जोड़े का है और यह साइट पर डाल दी गई है। दिन के समय की यह रिकॉर्डिग करीब पांच मिनट की है। यही नहीं क्लिप में इसे बनाने वालों की आवाज भी रिकॉर्ड की गई है। इस क्लिप में कर्मी अपने साथियों से वीडियो रिकॉर्ड करने का तरीका भी पूछ रहा है।
यह क्लिप एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से या मोबाइल से ही तैयार की गई है। जिनमें से कुछ क्लिप को दिन में रिकॉर्ड किया गया है और कुछ रात में रिकॉर्ड हुई है। ये एमएमएस क्लिप औसतन 2 से 6 मिनट तक की अवधि के हैं। कैसे डाले जा रहे हैं अश्लील वीडियो पोर्न साइट्स पर... आगे... ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अति सुरक्षित मेट्रो की सीसीटीवी फुटेज को पॉर्न साइटों पर कैसे डाला जा रहा है और किसी अधिकारी को इस बात की भनक तक नहीं है कि मेट्रो के सीसीटीवी के जरिये बनाए गए ये वीडियो क्लिप साइटों पर डाले जा रहे हैं।