शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 4 killed in car truck collision in Maharashtra's Akola
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 9 जुलाई 2021 (12:59 IST)

महाराष्ट्र के अकोला में कार व ट्रक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

accident
अकोला (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के अकोला जिले के एक गांव में गुरुवार को देर रात एक कार और ट्रक के बीच टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये लोग पड़ोसी वाशिम जिले में मालेगांव तहसील के निवासी थे। ये सभी बुलढाणा जिले के शेगांव में स्थित गजानन महाराज मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौट रहे थे।

 
पुलिस अधिकारी ने कहा कि देर रात करीब 1 बजे अकोला जिले के रिधोरा गांव के पास पहुंचने पर कार विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से जा टकराई। ट्रक बुलढाणा जिले के खामगांव जा रहा था। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही एक पुलिस दल मौके पर पहुंचा। एक घायल व्यक्ति को अकोला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या दिलीप कुमार के आखिरी समय का है यह वायरल VIDEO? जानिए इसकी सच्चाई