• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 20 dead after drinking poisonous liquor in Punjab
Last Updated : शनिवार, 23 मार्च 2024 (12:58 IST)

Punjab: जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, SIT का गठन

6 लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज जारी

Punjab: जहरीली शराब पीने से 20 लोगों की मौत, SIT का गठन - 20 dead after drinking poisonous liquor in Punjab
चंडीगढ़। पंजाब के संगरूर में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से 6 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है, वहीं 11 लोगों का पटियाला के राजिंदरा अस्पताल और 6 लोगों का संगरूर के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। संगरूर के सिविल सर्जन कृपाल सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है।

 
4 सदस्यीय एसआईटी का गठन :  इस बीच घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दिड़बा और सुनाम ब्लॉक के गुजरां, टिब्बी रविदासपुरा और ढंडोली खुर्द गांवों से लोगों की मौत होने की सूचना मिली है। पुलिस ने मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और आबकारी अधिनियम के तहत मामला पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

 
सांठगांठ का पता लगाएंगे : पुलिस ने शनिवार को कहा कि पूरे मामले में सांठगांठ का पता लगाने के सिलसिले में पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) गुरिंदर सिंह ढिल्लो की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एसआईटी जांच की निगरानी करेगी।
 
उपमहानिरीक्षक (पटियाला रेंज) हरचरण भुल्लर, संगरूर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरताज चहल और अतिरिक्त आयुक्त (आबकारी) नरेश दुबे एसआईटी का हिस्सा होंगे। पुलिस ने कहा कि एसआईटी साजिश की तह तक जाएगी। इसमें शामिल पाए गए किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta