• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 2 terrorists killed in shopian encounter
Written By सुरेश डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 27 जुलाई 2019 (09:40 IST)

अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद तीसरी मुठभेड़, शोपियां में दो आतंकी ढेर

Amarnath
जम्मू। कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के शुरू होने के बाद से होने वाली तीसरी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। कश्मीर के मुख्य शहर शोपियां के बोनाबाजार इलाके में आतंकवादी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है।
 
जानकारी के मुताबिक, शोपियां के एक अवासीय घर में आतंकी के छिपे होने कि जानकारी मिली है, जिन्हें सुरक्षा बलों ने घेर लिया है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। दो आतंकियों के मारे जाने की सूचनाा मिली है। मारे गए आतंकियों की अभी तक पहचान नहीं हुई है।
 
मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण कश्मीर के शोपियां के बोना बाजार इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बल ने पूरे इलाके को घेर लिया। 
 
आतंकी एक घर में छिपे हुए थे, जिन्होंने सुरक्षा बल को आता देख उस पर फायरिंग कर दी जिसका सुरक्षा बल ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
ये भी पढ़ें
बारिश में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस, मुश्किल में 700 यात्री, NDRF का 'सहारा'