• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 1 Omicron positive case confirmed in Dehradun
Written By एन. पांडेय
Last Updated : गुरुवार, 23 दिसंबर 2021 (15:10 IST)

उत्तराखंड के देहरादून में भी हुई एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस की पुष्टि, मचा हड़कंप

उत्तराखंड के देहरादून में भी हुई एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस की पुष्टि, मचा हड़कंप - 1 Omicron positive case confirmed in Dehradun
देहरादून। देहरादून में एक ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस की पुष्टि हो गई है। ओमिक्रॉन पॉजिटिव केस के बारे में जानकारी देते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने बताया कि देहरादून की कांवली रोड निवासी 23 वर्षीय युवती गत 8 दिसंबर को स्कॉटलैंड से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारत पहुंची। जिसके सैंपल का एयरपोर्ट पर जांच करने पर आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव पाया गया। यह युवती उसी दिन शाम को कार से अपने माता-पिता के साथ देहरादून पहुंची।

 
महानिदेशक ने जानकारी दी कि सीएमओ कार्यालय के आईडीएसपी यूनिट के अनुरोध पर 11 दिसंबर को युवती से अपना सैम्पल जांच हेतु एसआरएल लैब को अपने घर पर बुलाकर दिया। लैब रिपोर्ट के अनुसार युवती का सैंपल 12 दिसंबर को पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद युवती घर पर ही आइसोलेट हो गई। युवती को जिला आईडीएसपी यूनिट द्वारा 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने तथा होम आइसोलेशन के कड़े निर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया।

 
महानिदेशक ने बताया कि युवती को स्वास्थ्य विभाग की ओर से होम आइसोलेशन किट भी उपलब्ध करा दी गई है और जिला सर्विलांस इकाई द्वारा युवती की निरंतर निगरानी की जा रही है तथा उसके माता-पिता का सैम्पल भी जांच हेतु भेज दिया गया है।

महानिदेशक डॉ. बहुगुणा ने यह भी बताया कि एसआरएल लैब को युवती के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग जांच के लिए भेजे जाने के निर्देश दे दिए गए हैं ताकि ओमिक्रॉन वैरिएंट को अलग किया जा सके। युवती में ओमिक्रॉन वैरिएंट के होने की पुष्टि दिल्ली स्थित आईडीएसपी यूनिट द्वारा भी कर दी गई है।
 
डॉ. बहुगुणा ने देहरादून में ओमिक्रॉन से ग्रसित पहले केस के मिलने पर आम जनता से अपील की है कि वह घबराए नहीं, सतर्कता एवं सावधानी के साथ कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नियमित रूप से करते रहें। उन्होंने यह भी अपील की कि घर से बाहर निकलने पर वे सदैव मास्क लगाएं, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें तथा आपसी संपर्क में दूरी बनाए रखने के व्यवहार को बनाए रखें। महानिदेशक ने सभी लोगों से वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाने के लिए भी अनुरोध किया है।
ये भी पढ़ें
Jaipur Literature Festival 2022 में होगा नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुलराजाक गुरनाह का सत्र, जानिए और क्‍या होगा खास?