शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. 1 crore foreign currency seized on Jaipur airport
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018 (12:54 IST)

जयपुर हवाई अड्‍डे पर एक करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त

जयपुर हवाई अड्‍डे पर एक करोड़ की विदेशी मुद्रा जब्त - 1 crore foreign currency seized on Jaipur airport
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार तड़के 4 बजे कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शारजाह जाने वाले दो युवकों से 1 करोड़ 10 लाख रुपए की विदेशी मुद्रा जब्त की।
 
एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने यह कार्रवाई जयपुर से शारजाह जाने वाले एयर अरबिया की फ्लाइट के उड़ान भरने से ठीक पहले की। कस्टम विभाग के सूत्रों अनुसार पकड़े गए युवकों की पहचान जावेद और नरेश के रूप में हुई है। दोनों जयपुर से सुबह 4 बजे जाने वाली फ्लाइट से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाले थे।
 
इसी बीच, कस्टम विभाग की टीम ने दोनों के सामान की तलाशी ली तो विदेशी मुद्रा का पता चला। जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई विदेशी मुद्रा की कीमत करीब एक करोड़ दस लाख रुपए है। कस्टम विभाग के उपायुक्त कुलदीपसिंह से मिली जानकारी के अनुसार दोनों यात्री नागौर जिले के कुचामन सिटी के रहने वाले हैं जिनसे सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
त्रिपुरा में विरोधियों पर बरसे नरेन्द्र मोदी