शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By अरविन्द शुक्ला
Last Updated : बुधवार, 30 जुलाई 2014 (17:27 IST)

लड़की की ऐसी हालत करेंगे कि...

दबंगों से पीड़ित परिवार ने लगाई न्याय की गुहार

उत्तरप्रदेश
माल थाना क्षेत्र के नबी पनाह गांव में एक माह से दबंगों के द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे एक परिवार ने स्थानीय पुलिस और राजधानी में आला पुलिस अफसरों के सुनवाई न करने पर मीडिया के जरिये प्रदेश सरकार से जान-माल की सुरक्षा करने और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
WD

नबी पनाह के पीड़ित परिवार की महिलाओं राधा सिंह पत्नी देवेन्द्रसिंह, शैल कुमारी सिंह पत्नी सुधीरसिंह और बेटी समीक्षा सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पड़ोस में ही रह रहीं सुधीरसिंह की मां ने सुधीर और उनकी पत्नी शैल को 20 जुलाई 2014 को रात 8 बजे कुछ राय मशविरे के लिए अपने घर बुलाया। मां-बाप जब दादी के घर चले गए और समीक्षा अपने घर अकेली रह गई तो गांव के ही संतकुमार सिंह, उनके पुत्र परवेशसिंह व विवेशसिंह तथा ग्राम सपना थाना शाहाबाद जिला हरदोई निवासी संदीपसिंह घर में घुस आए। दोनों ने समीक्षा की कुर्ती फाड़ दी और उसकी इज्जत लूटने की कोशिश की, तभी लड़की की चीख-पुकार सुनकर सुधीर, उनकी पत्नी शैल कुमारी और उनकी चाची राधा वहां पहुंचे और बेटी को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया।

महिलाओं ने बताया कि जाते-जाते दबंगों ने कहा कि हम तुम्हारी लड़की की ऐसी हालत करेंगे कि मोहनलालगंज बलात्कार की घटना दुनिया भूल जाएगी, किन्तु तुम लोग कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगे। पीड़ितों के मुताबिक, दबंगों ने अगले दिन 21 जुलाई और फिर 22 जुलाई को भी उनके दरवाजे पर चढ़कर गालियां दीं और जान-माल की धमकी दी।

छेड़छाड़ का मकसद कुछ और ही है... पढ़ें अगले पेज पर...


परिवार ने जब इसकी शिकायत माल थाना में की तो वहां पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इससे परेशान होकर जानमाल की सुरक्षा की दुहाई देने एसपी ग्रामीण और आईजोन लखनऊ से मिलने 22 जुलाई को परिवार लखनऊ आया, लेकिन दोनों ही अधिकारी आफिस में नहीं मिले। उनके दफ्तरों में प्रार्थना पत्र देकर पीड़ित महिलाएं लौट गईं।

पीड़ित महिलाओं ने बताया कि माल में उनकी करोड़ों की जमीन जायदाद और पुश्तैनी मकान होने के साथ आम के तमाम बगीचे भी हैं। उनके घर के सामने रहने वाले वाले संत कुमार सिंह, उनके पुत्र परवेश व विवेश तथा संदीपसिंह की नीयत इन जमीनों पर है। कुछ साल पहले भी इन लोगों ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, जिसका वाद न्यायालय में चल रहा है।

पीड़ित परिवार बच्चों की शिक्षा की खातिर कुछ सालों से लखनऊ के चौक इलाके में रह रहा है। परिवार गर्मियों में एक माह के लिए गांव आया था, तबसे आरोपी उनको जान से मारने और बच्चे को अगवा करने की खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, किन्तु पुलिस से कई बार शिकायत करने पर भी न्याय न मिलने से दबंगों के हौसले बुलंद हैं।

मतदाता जागरण संस्थान के अध्यक्ष शेख सिराज बाबा ने मुख्‍यमंत्री और आईजी लखनऊ से मांग की है कि कोई अप्रिय घटना घटने से पहले एसओ माल व हलका दरोगा को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए, पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि पीड़ितों को दबंगों के अत्याचार से मुक्ति नहीं मिली तो मुखयमंत्री आवास पर प्रदर्शन किया जाएगा।