गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. रेसिपी कॉन्टेस्ट
Written By ND

शाही पकोड़े

शाही पकोड़े -
सामग्री :
ND
100 ग्राम चना दाल, 250 ग्राम ‍छीला कटहल, 4 साबुत बड़ी इलायची, 4 लौंग, आधा इंच दाल चीनी का टुकड़ा, पाव चम्मच जीरा, 8 काली मिर्च, 2 बड़े बारीक कटे प्याज, 1 चम्मच बारीक कटा लहसुन व हरी मिर्च, तेल सेंकने के लिए और नमक स्वादानुसार।

विधि :
चना दाल को साफ करके 6 घंटे के लिए भिगो दें। कटहल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। कुकर में 2 चम्मच तेल गर्म करें। बड़ी इलायची, लौंग, दालचीनी, जीरा, काली मिर्च का तड़का लगाएँ।
चना दाल को साफ करके 6 घंटे के लिए भिगो दें। कटहल को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। कुकर में 2 चम्मच तेल गर्म करें। बड़ी इलायची, लौंग, दालचीनी, जीरा, काली मिर्च का तड़का लगाएँ। कटहल डालें व पाँच मिनट तक भूनें।


कटहल डालें व पाँच मिनट तक भूनें। दाल व नमक डालकर दो सीटी लगाएँ। प्रेशर खत्म होने पर ढक्कन खोलें। अगर पानी हो तो सुखा लें व मिश्रण को बारीक पीस लें।

इसमें कटा प्याज, लहसुन व मिर्च मिक्स करें। मनपसंद आकार दें व नॉनस्टिक तवे पर सेंककर चटनी के साथ पेश करें।