• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. राजस्थान
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 25 नवंबर 2013 (20:08 IST)

बीकानेर में गरजे नरेन्द्र मोदी (देखें फोटो)

बीकानेर में गरजे नरेन्द्र मोदी (देखें फोटो) -

भाजपा के प्रधनामंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीकानेर में सोमवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और जिले के भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में वोट मांगे। उल्लेखनीय है कि राजस्थान के 200 सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान होगा।

KANAK MEDIA

मोदी ने यहां भी कांग्रेस के 100 दिन में महंगाई घटाने के वादे का जिक्र किया।


KANAK MEDIA

नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर देश और लोगों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाया।


KANAK MEDIA

मोदी ने कहा कि इस चुनाव में 'कमल का बटन इतना दबाओ कि उनको (कांग्रेस को) सजा मिल जाए'।


KANAK MEDIA

मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता चुनाव आते ही गरीबी की माला जपने लग जाते हैं और गरीबों की पूजा करना शुरू कर देते हैं।


KANAK MEDIA

नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण में बीकानेर के रसगुल्ले, भुजिया, पापड़ का भी जिक्र किया।


KANAK MEDIA

बीकानेर के देशनोक में स्थित प्रसिद्ध करणी माता का जिक्र करना भी नरेन्द्र मोदी नहीं भूल।


KANAK MEDIA

नरेन्द्र मोदी ने लोगों से राजस्थान और दिल्ली दोनों जगह परिवर्तन की अपील की। दिल्ली से उनका तात्पर्य 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव से था।


KANAK MEDIA

नरेन्द्र मोदी की सभा में उपस्थित जनसमूह।