Share bazaar: कमजोर रुख, पूंजी की निकासी और अमेरिकी शुल्क को लेकर Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट  
					
					
                                          सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचसीएल टेक, इंडसइंड बैंक, जोमैटो, टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और पॉवर ग्रिड के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे।
                                       
                  
				  				
								 
				  
                  				  Share bazaar News: अमेरिकी बाजार के बेहद कमजोर रुख, विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंताओं के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 567.62 अंक की गिरावट के साथ 74,743.44 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 188.4 अंक फिसलकर 22,607.50 अंक पर रहा।
				  																	
									  
	 
				  
	 
	एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
				  						
						
																							
									  
	 
	ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) सपाट और एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.43 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर सपाट रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,449.15 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 76,000 से नीचे 				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	रुपया शुरुआती कारोबार में 1 पैसे की बढ़त के साथ 86.67 प्रति डॉलर पर : अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रुख के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में एक पैसे की बढ़त के साथ 86.67 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि सुबह के कारोबार में घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट, देश के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने इसकी बढ़त को सीमित कर दिया।
ALSO READ: Share Market Today: शेयर बाजार में आई मामूली गिरावट, Sensex 29 और Nifty 14 अंक गिरा 				  																	
									  
	 
	अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.58 पर खुला। जल्द ही लेकिन शुरुआती बढ़त गंवाकर 86.67 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो शुक्रवार के बंद भाव से केवल एक पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.68 पर बंद हुआ था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.19 पर रहा।(भाषा)
				  																	
									  
	 
	Edited by: Ravindra Gupta